सुनंदा मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने पर 'स्तब्ध' हैं थरूर

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि सुनंदा की मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने से वह स्तब्ध हैं।

उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि इस मामले की गहराई से जांच हो और वह पुलिस को पूरा सहयोग देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि इस मामले में कोई गड़बड़ी होगी, हम चाहते हैं कि इस मामले की सही तरीके से जांच हो और जो भी सच है, लोगों के सामने आए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पोस्टमार्टम और सीएफएसएल रिपोर्टों की प्रतियों के लिए पुलिस से अनुरोध किया और कहा कि उन्हें आज तक वे रिपोर्टें नहीं मिली हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी जानकारी चाहिए, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हमको पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही दूसरी रिपोर्ट भी आज तक नहीं दी गई है। हमें यह तत्काल दी जानी चाहिए।