पेंट अटैक के बाद बोले सुधींद्र कुलकर्णी और पाक के पूर्व मंत्री कसूरी, डिगेंगे नहीं

पेंट अटैक के बाद बोले सुधींद्र कुलकर्णी और पाक के पूर्व मंत्री कसूरी, डिगेंगे नहीं

मुंबई:

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक के विमोचन से कुछ ही घंटे पहले कार्यक्रम के आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उन पर स्याही मल दी। शिवसेना ने पुस्तक के विमोचन का कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी।

इस घटना के बाद सुधींद्र कुलकर्णी ने कसूरी के साथ संवाददाता सम्मेलन किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुलकर्णी की कही खास बातें

  • हम कसूरी जी हार्दिक स्वागत करते हैं।
  • आपका शुक्रिया जो आपने हमारा न्योता स्विकारा।
  • हमें शिवसेना ने धमकियां मिली, लेकिन आप धमकियों के बावजूद मुंबई आने को राजी हुए।
  • हमें धमकी दी गई कि अगर हमने आज कार्यक्रम रद्द नहीं किया, तो वे सेना स्टाईल में इस कार्यक्रम में बाधा डालेंगे।
  • हालांकि हमें मिल रही इन धमकियों के बावजूद पुस्तक का विमोचन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

पाक के पूर्व मंत्री कसूरी की कही खास बातें-
  • आज जो हुआ, उससे मैं बेहद दुखी हूं।
  • मैं मुंबई आया, जहां मेरे पिता ने पढ़ाई की और जेल भी गए। मैं इस शहर को सलाम करने आया हूं।
  • यह भारत की आर्थिक राजधानी है। यह एक समावेशी शहर है, जहां सबके लिए जगह है।
  • मैं लोगों के विरोध करने के अधिकार को मानता हूं और जानता हूं राजनीतिक विपक्ष क्या होती है।
  • आपके पास विरोध करने का अधिकार है लेकिन सुधींद्र कुलकर्णी के साथ जो हुआ वह विरोध नहीं है।
  • मैं ऐसी घटनाओं से हताश नहीं होता। मैं जानता हूं पाकिस्तान और भारत में कुछ लोग हैं, जो दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध नहीं चाहते।
  • लेकिन पाकिस्तान एक बड़ी आबादी ऐसी भी है जो भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं।
  • भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में मजबूती दोनों देशों के हित में होगी।