यह ख़बर 11 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तिहाड़ जेल में खुदकुशी बहुत 'बड़ी चूक' : शिंदे

खास बातें

  • केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी की तिहाड़ जेल में कथित खुदकुशी बहुत बड़ी चूक है।
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी की तिहाड़ जेल में कथित खुदकुशी बहुत बड़ी चूक है।

शिंदे ने पत्रकारों से कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं..यह अवश्य ही बहुत बड़ी चूक है... यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है बल्कि इस घटना को घटित होने का मौका दिया गया।"

शिंदे ने कहा कि जब तक आत्महत्या की न्यायिक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।

शिंदे ने कहा, "मैं अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकता... इंतजार कीजिए... न्यायिक जांच में सारी बातें सामने आ जाएंगी।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस के अनुसार, दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य षडयंत्रकारी माने जाने वाले 35 वर्षीय राम सिह ने तिहाड़ जेल में अपनी न्यायिक हिरासत के दैरान सोमवार की सुबह कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राम सिंह के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।