यह ख़बर 18 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सुनंदा की मौत : थरूर और होटल कर्मचारियों से पूछताछ

नई दिल्ली:

पुलिस सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत की जांच में जुटी है और आज रात उसने इस संबंध में होटल के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की और पंचसितारा होटल के तीसरे तल की लॉबी के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जहां सुनंदा ठहरी हुई थीं। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से भी पूछताछ की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनंदा की मौत की जांच के संबंध में उनके फोन काल रिकार्ड्स को भी खंगाला जा रहा है।

केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की एक टीम भी रात करीब साढ़े दस बजे होटल पहुंच गई और तुरंत जांच शुरू कर दी।

सुनंदा पुष्कर लीला पैलेस होटल के सुइट नंबर 345 के भीतर आज रात मृत पाई गई हैं जहां वह और उनके पति शशि थरूर कल से ठहरे हुए थे। जांचकर्ताओं ने बताया कि वे पुष्कर के कॉल रिकार्ड की जांच कर रहे हैं और साथ ही पिछले कुछ दिन के उनके ट्विट को भी खंगाल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सुनंदा के कमरे में जाने वाले होटल के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है ताकि उनके और थरूर तथा उनके कर्मचारियों के बयानों का मेल कराया जा सके।

पुलिस कमरे की भी सघन तलाशी कर रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या वह किसी दवा का इस्तेमाल तो नहीं कर रही थीं।

बताया जाता है कि मंत्री के निजी सचिव अभिनव कुमार ने रात्रि नौ बजे के आसपास पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और उसके बाद सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी होटल पहुंचे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस सूत्रों ने नाम गुप्त रखते हुए संदेह जाहिर किया है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।