बंगाल के IPS राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल

सीबीआई ने कोर्ट से शारदा चिट फंड घोटाले में सबूतों को छिपाने के मामले में राजीव कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की इजाजत मांगी है

बंगाल के IPS राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल

आईपीएस राजीव कुमार (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के IPS अधिकारी राजीव कुमार की गिरफ्तारी से सरंक्षण हटाया जाए या नहीं, सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को  फैसला सुनाएगा.सीबीआई ने शारदा चिट फंड घोटाले में सबूतों को छिपाने के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करने की इजाजत मांगी है.

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि कोलकाता के पूर्व कमिश्नर को मिली राहत को खत्म किया जाए.
सीबीआई ने कहा कि ये बात सिर्फ़ राजीव कुमार की नही है बल्कि इस मामले में जो भी शामिल है उनसे  पूछताछ करना ज़रूरी है.

SG तुषार मेहता ने कहा कि बंगाल सरकार और पुलिस हमारी ये छवि बनाना चाह रही है कि सीबीआई सिर्फ हवाहवाई बातें कर रही है. मानो सीबीआई का मकसद सिर्फ राजीव कुमार को दबोचना चाहती है और जांच से हमें  कोई लेना देना ही नहीं है. इस मामले में हम सिर्फ हवाई किले बना रहे हैं. जबकि सच्चाई ये है कि राजीव कुमार के अलावा अन्य चार अधिकारियों को भी हमने पूछताछ के लिए नोटिस भेज रखा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दो मई को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटाया जाए या नहीं.