सरकारी डॉक्टरों को PG में प्रवेश के लिए आरक्षण को SC की मंज़ूरी, लेकिन करना होगा ग्रामीण क्षेत्रों में काम

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी डॉक्टरों को पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आरक्षण की मंज़ूरी दे दी है लेकिन इसके लिए उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में काम करना होगा.

सरकारी डॉक्टरों को PG में प्रवेश के लिए आरक्षण को SC की मंज़ूरी, लेकिन करना होगा ग्रामीण क्षेत्रों में काम

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी डॉक्टरों को पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आरक्षण की मंज़ूरी दे दी है लेकिन इसके लिए उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में काम करना होगा. सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों के संविधान पीठ ने आज इस मामले पर फैसला सुनाया. कोर्ट ने राज्य सरकारों को सरकारी डॉक्टरों के लिए NEET PG मेडिकल सीटों में आरक्षण प्रदान करने की अनुमति दी है. हालांकि कोर्ट ने कहा कि डॉक्टरों को ग्रामीण / दूरस्थ क्षेत्र/ आदिवासी क्षेत्रों के पोस्टिंग में 5 साल की सेवा के लिए बॉन्ड पर हस्ताक्षर करना चाहिए. कोर्ट ने पीजी डिग्री पूरी करने के बाद सेवा डॉक्टरों द्वारा ग्रामीण और दूरस्थ सेवा के लिए योजना तैयार करने को कहा है. 

यह भी पढ़ें: विजय माल्या की याचिका पर SC का अहम फैसला आज, 4 करोड़ अमेरिकी डॉलर बच्चों के नाम किए थे ट्रांस्फर

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ को यह तय करना था कि क्या राज्य में स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूरस्थ / पहाड़ी क्षेत्रों में कार्यरत सरकारी डॉक्टरों के लिए 10 से 30 फीसदी प्रोत्साहन अंक प्रदान किए जा सकते हैं या नहीं. तीन जजों की बेंच ने तमिलनाडु मेडिकल डॉक्टर एसोसिएशन और अन्य लोगों द्वारा दाखिल याचिकाओं के लिए बड़ी बेंच के फैसले के लिए भेज दिया था.

यह भी पढ़ें: जस्टिस अरुण मिश्रा ने कोरोना महामारी के कारण कठिनाइयों का हवाला देते हुए विदाई निमंत्रण को अस्वीकार किया

याचिकाओं में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन के विनियमन 9 (4) और (8) की वैधता को चुनौती दी थी जो इन सेवाओं के लिए डॉक्टरों को आरक्षण प्रदान करते हैं. दूरस्थ और / या मुश्किल क्षेत्रों या ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय पात्रता-कम प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक वर्ष की सेवा के लिए प्राप्त अंकों के 10% से अधिकतम 30% तक तक प्रोत्साहन ऐसे उम्मीदवारों को प्रदान किया जाता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com