
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
दिल में छेद होने से परेशान एक महीने के बच्चे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. दिल्ली के एक बिजली मिस्त्री के इस बच्चे आरव को पहले मैक्स फिर एम्स और फिर सफदरजंग ने इलाज से मना किया. एम्स ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पहले दाखिल करने से मना किया, फिर इलाज/आपरेशन करने में भी आनाकानी की.
इस बच्चे को दिल में सुराख और एक चेम्बर में गड़बड़ की वजह से न्यूमोनिया भी है. अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एम्स ने भर्ती कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद आनन फानन में एम्स ने मेडिकल बोर्ड बनाया, उसके बाद तब जाकर बच्चे को भर्ती किया गया.
अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
VIDEO : आधार की मुश्किलें बरकरार, अब भी कई जगह आधार बना रोड़ा