सुप्रिया सुले ने बाला साहेब को किया याद, ट्वीट में लिखा "आज उन्हें यहां होना चाहिए था"

सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने अपने ट्वीट में लिखा है की शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख के पिता दिवंगत बाल ठाकरे और मां मीनाताई ठाकरे को आज के दिन मौजूद रहना चाहिए था

सुप्रिया सुले ने बाला साहेब को किया याद, ट्वीट में लिखा

सुप्रिया सुले ने भावुक होकर बाला साहेब को किया याद (फाइल फोटो)

मुंबई:

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारियों के बीच NCP सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने भावुक हो कर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है की शिवसेना प्रमुख के पिता दिवंगत बाल ठाकरे (Bal Thackeray) और मां मीनाताई ठाकरे (Meenatai Thackeray) को आज के दिन मौजूद रहना चाहिए था. NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुले ने कहा कि बाल ठाकरे और उनकी पत्नी ने उन्हें “बेटी से ज्यादा” प्रेम एवं स्नेह दिया और कहा कि वह उन्हें बहुत याद करती हैं. सुले ने लिखा है “मा साहेब और बाला साहेब- आज आपकी बहुत याद आ रही है. आज आप दोनों को यहां होना चाहिए था. उन्होंने मुझे एक बेटी से ज्यादा प्रेम एवं स्नेह दिया. मेरी जिंदगी में उनकी भूमिका हमेशा से खास एवं यादगार रहेगी.” बता दें कि मीनाताई ठाकरे को ‘मां साहेब' के तौर पर भी जाना जाता है.

गौरतलब है कि राजनीतिक मोर्चे पर एक दूसरे की तीखी आलोचना करते रहे पवार और बाल ठाकरे के बीच इस मोर्चे से इतर अच्छे संबंध थे. शिवसेना कभी महाराष्ट्र में विरोधी रही, NCP और कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बना रही है. हाल के दिनों में दोनों ही दलों के राजनीतिक सबंध में काफी सुधार हुए हैं

Uddhav Thackeray Oath Ceremony Live updates : आज सीएम पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे

बता दें कि 2006 में राज्यसभा चुनाव के समय जब NCP ने सुप्रिया सुले को पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर उतारने की घोषणा की थी तब शिवसेना के तत्कालीन अध्यक्ष बाल ठाकरे ने विरोध में किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: 'ठाकरे सरकार' के पोस्टरों से सजा हुआ है शिवाजी पार्क