रिया चक्रवर्ती सुशांत केस की CBI जांच के लिए सशर्त तैयार, पूछताछ के लिए ED दफ्तर में पेश हुईं

महाराष्ट्र उत्तर भारतीय बीजेपी मोर्चा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अंडरवर्ल्ड, बॉलीवुड और राजनीतिक साठगांठ की आशंका जताई

रिया चक्रवर्ती सुशांत केस की CBI जांच के लिए सशर्त तैयार, पूछताछ के लिए ED दफ्तर में पेश हुईं

Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचीं.

मुंबई:

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में आरोपों में घिरीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ़्तर में सोमवार को दूसरी बार हाजिर होना पड़ा. उनके साथ उनके भाई शौविक और पिता इन्द्रजीत भी थे. एक तरफ रिया ED के सवालों के जवाब दे रही थीं तो दूसरी तरफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर अपने खिलाफ मीडिया ट्रायल का आरोप भी लगाया. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सीबीआई जांच के लिए तैयार हो गई हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे इस शर्त के साथ सहमति दी है कि क्षेत्राधिकार मुंबई हो. 

सोमवार को रिया चक्रवर्ती दूसरी बार ED यानी कि प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचीं. रिया ने ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवालों के जवाब दिए. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने हलफनामा दायर कर सुशांत सिंह राजपूत केस में  राजनीति किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें राजनीतिक एजेंडे के तहत बलि का बकरा  बनाया जा रहा है. 

ED सुशांत सिंह राजपूत केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है. इसमें रिया और उसके परिवार की संपत्ति और आय के स्रोत की जांच अहम है. चार्टर्ड एकाउंटेंट पंकज जायसवाल ने कहा कि ''ईडी बेसिकली इनकम अथंटिकेशन प्रोसेस कर रही है, जो इनका आईटीआर में दिखाया गया है, जो नेटवर्थ बताया गया है, इनकम सोर्स दिखाया गया है, वह बैंक से स्टेटमेंट से भी मिलता है या नहीं?  इन सब बिंदुओं की जांच कर ये खोजने की कोशिश में है कि कहीं मनी लॉन्ड्रिंग तो नहीं हुई है.''

सुशांत सिंह मामला : रिया चक्रवर्ती का नया हलफनामा, कहा - गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है

सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच भले ही संदिग्ध मौत, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग की हो रही है लेकिन इस सबसे ज्यादा राजनीति हो रही है. मामले में बिहार और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने आ चुकी हैं. महाराष्ट्र बीजेपी के एक नेता ने तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत में अंडरवर्ल्ड - बॉलीवुड और राजनीतिक साठगांठ की आशंका जताई है. महाराष्ट्र उत्तर भारतीय बीजेपी मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि ''सुशांत केस में अंडरवर्ल्ड - बॉलीवुड और पॉलिटिक्स के बड़े बड़े नाम आ सकते हैं. इसलिए मामले में रिया सहित सभी 6 आरोपियों को प्रोटेक्शन कस्टडी में रखने की मांग की है.''

''मेरे पास सुशांत की केवल यही प्रॉपर्टी है'': रिया चक्रवर्ती ने शेयर की दो तस्वीरें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोमवार को ईडी ने एक साथ 6 लोगों से पूछताछ की है. इनमें रिया और उसके भाई और पिता के साथ रिया की मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह भी थे. क्रिएटिव डायरेक्टर और सुशांत के साथ उनके घर में रहने वाले सिद्धार्थ पीठानी से भी लंबी पूछताछ हुई.