सुशांत सिंह राजपूत थे Bipolar Disorder से पीड़ित, मौत से पहले Google किया था अपना नाम : मुंबई पुलिस

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सोमवार को बताया है कि जांच में पता चला है कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर था और वो दवाइयां ले रहे थे. मुंबई पुलिस ने डॉक्टरों के हवाले से जांच में यह बात कही है.

सुशांत सिंह राजपूत थे Bipolar Disorder से पीड़ित, मौत से पहले Google किया था अपना नाम : मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस ने कहा- सुशांत को बाइपोलर डिसऑर्डर था और वो दवाइयां ले रहे थे.

खास बातें

  • मामले में मुंबई पुलिस ने दी अहम जानकारी
  • कहा- सुशांत का बाइपोलर डिसऑर्डर का इलाज चल रहा था
  • 'अपनी मौत से पहले अपना नाम गूगल किया था'
मुंबई:

Sushant Singh Death Probe: सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सोमवार को बताया है कि जांच में पता चला है कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) था और वो दवाइयां ले रहे थे. मुंबई पुलिस ने डॉक्टरों के हवाले से जांच में यह बात कही है. पुलिस ने यह भी बताया है कि सुशांत सिंह ने 14 जून को अपनी मौत से पहले अपने आखिरी दिनों में गूगल 'बिना दर्द से मरने' के तरीके सर्च किए थे. उन्होंने इसकी भी जानकारी दी कि वो बार-बार गूगल पर अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान- जिनकी 9 जून को मौत हो गई थी- का नाम और किसी मानसिक बीमारी के बारे में जानकारी सर्च करते रहे थे. वहीं उन्होंने मौत के पहले अपने आखिरी घंटों में अपना नाम गूगल किया था. 

पुलिस ने बताया है कि उसे ये जानकारियां सुशांत के मोबाइल फोन और लैपटॉप से मिली हैं. पुलिस का मानना है कि उनके गूगल सर्च की हिस्ट्री देखकर लगता है कि दिशा सालियान की आत्महत्या की खबरों से उनके लिंक के अनुमानों के चलते वो परेशान रहे होंगे.

यह भी पढ़ें: 13 जून की रात सुशांत सिंह राजपूत के घर पर नहीं हुई थी पार्टी : पुलिस सूत्र

पुलिस चीफ परम बीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, 'यह सामने आया है कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर था. उनका इलाज चल रहा था और वो दवाइयां ले रहे थे. उनकी मौत का कारण कौन सी चीज़ बनी, उसकी हम जांच कर रहे हैं.' मुंबई पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि जांच में किसी नेता का नाम सामने नहीं आया है, जैसा कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है. सिंह ने कहा, 'किसी भी पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.'

बिहार पुलिस की जांच पर उठाया सवाल

पुलिस चीफ से बिहार पुलिस के साथ आ रही टकराव की खबरों पर भी सवाल पूछे गए. बिहार पुलिस सुशांत सिंह के पिता की ओर से रिया चक्रवर्ती पर धोखाधड़ी, पैसे निकलवाने और एक्टर को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज कराने के बाद इसकी जांच कर रही है. इस एफआईआर में कहा गया है कि एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे. लेकिन मुंबई पुलिस का इस मामले में कुछ और कहना है. परम बीर सिंह ने कहा, 'जांच के दौरान हमने पाया कि एक्टर के अकाउंट में 18 करोड़ थे, जिनमें से 4.5 अभी भी उसमें हैं. अभी तक रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में हमें इस अकाउंट से कोई डायरेक्ट ट्रांसफर का सबूत नहीं मिला है, हम अब भी जांच कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: चचेरे भाई और विधायक नीरज बबलू का बिहार विधानसभा में आरोप, 'सुशांत सिंह की हत्‍या की गई'

सिंह ने बिहार पुलिस की जांच पर सवाल भी उठाया है. उन्होंने कहा कि एक्टर की मौत के बाद 16 जून को सुशांत के पिता, उनकी बहन और उनके जीजा का बयान दर्ज किया गया था लेकिन तब उन लोगों ने कोई शक जाहिर नहीं किया था. उन्होंने बताया, 'अभी तक 56 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए जा चुके हैं, हर एंगल- प्रोफेशनल दुश्मनी, पैसों का लेन-देन और सेहत -से जांच की जा रही है. हमने उनका फोन और लैपटॉप टेक्निकल सबूत के तौर पर लिया है और हर चीज़ की जांच करेंगे.'

Video: SP विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने पर नाराज हुए नीतीश कुमार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com