किर्गिस्तान के बिश्केक हवाई अड्डे पर फंसे भारतीयों की मदद का सुषमा स्वराज ने दिया आश्वासन

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को उड़ान रद्द होने के बाद किर्गिस्तान के बिश्केक हवाई अड्डे पर फंसे भारतीयों की मदद का आश्वासन दिया.

किर्गिस्तान के बिश्केक हवाई अड्डे पर फंसे भारतीयों की मदद का सुषमा स्वराज ने दिया आश्वासन

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को उड़ान रद्द होने के बाद किर्गिस्तान के बिश्केक हवाई अड्डे पर फंसे भारतीयों की मदद का आश्वासन दिया. अजय गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा कि वह 50 अन्य के साथ बिश्केक में समूह दौरे पर है और पूर्व सूचना के बिना उनकी उड़ान रद्द हो गई है. उन्होंने कहा, ‘और अब वह हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. आपकी ( सुषमा ) जल्द से जल्द मदद की जरूरत है.’ इस पर संज्ञान लेते हुए सुषमा ने किर्गिस्तान में भारतीय राजदूत से अधकारियों को हवाई अड्डा भेजकर भारतीयों की मदद का निर्देश दिया.

VIDEO : इराक में 39 भारतीयों की मौत पर सुषमा स्वराज ने कांग्रेस से पूछा, क्या मौत पर भी राजनीति करेंगे?​


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com