एक और पाकिस्तानी के लिए वीजा जारी करेंगी सुषमा स्वराज, गुर्दे की बीमारी का इलाज भारत में करना चाहती है महिला

इससे पहले महिला नीलमा गफ्फार  के पति ने विदेश मंत्री से उसके लिए वीजा की मंजूरी देने का अनुरोध किया था.

एक और पाकिस्तानी के लिए वीजा जारी करेंगी सुषमा स्वराज, गुर्दे की बीमारी का इलाज भारत में करना चाहती है महिला

पाकिस्तान की महिला नीलिमा गफ्फार

खास बातें

  • महिला का नाम है नीलमा गफ्फार
  • नीलमा के पति ने लगाई थी गुहार
  • गुर्दे की बीमारी से जूझ रही है पीड़िता
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज  ने आज कहा कि सरकार गुर्दे की बीमारी के इलाज के लिए भारत में इलाज की जरूरत रखने वाली एक पाकिस्तानी महिला के लिए वीजा जारी करेगी. इससे पहले महिला नीलमा गफ्फार  के पति ने विदेश मंत्री से उसके लिए वीजा की मंजूरी देने का अनुरोध किया था.  सुषमा ने पाकिस्तानी महिला की तस्वीर डालते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हम भारत में उनके इलाज के लिए वीजा दे रहे हैं.'
 

सुषमा स्वराज ने दो पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा के लिए मंजूरी दी

गौरतलब है कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बीमार पाकिस्तानी नागरिक के लिए आज मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए उसे भारत में जिगर के प्रत्यारोपण की सर्जरी के लिए चिकित्सा वीजा दिया था.

वीडियो : हमने डॉक्टर बनाए, पाकिस्तान ने बनाए जेहादी
स्वराज ने पाकिस्तान निवासी हामिद अली अशरफ को जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘हां, हम भारत में आपके पिता के जिगर प्रत्यारोपण की सर्जरी के लिए वीजा दे रहे हैं.’’ अशरफ के पिता मोहम्मद अशरफ का इलाज यहां साकेत के मैक्स अस्पताल में होना था.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इनपुट : भाषा