स्वच्छ भारत को जनांदोलन बनाने की आवश्यकता : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, अंडमान निकोबार और दादरा एवं नागर हवेली के शहरी क्षेत्रों ने खुले में शौच से मुक्त होने का दर्जा हासिल किया है.

स्वच्छ भारत को जनांदोलन बनाने की आवश्यकता : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा. सभी पक्षों की भागीदारी के साथ जनांदोलन बनाने की आवश्यकता है.
  • एक कार्यक्रम के दौरान दिया बयान.
  • कहा, अब तक 1789 से अधिक शहरों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) को सभी पक्षों की भागीदारी के साथ जनांदोलन बनाने की आवश्यकता है. वह सीआईआई द्वारा यहां आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, अंडमान निकोबार और दादरा एवं नागर हवेली के शहरी क्षेत्रों ने खुले में शौच से मुक्त होने का दर्जा हासिल किया है. कहा, ‘यह बड़ी उपलब्धि है.’ उन्होंने कहा कि अब तक 1789 से अधिक शहरों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है.

VIDEO : बनेगा स्वच्छ इंडिया : एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा- भारत के 100 स्वच्छ शहरों में 22 मध्य प्रदेश से

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com