यह ख़बर 09 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जल्दी ही जेल में होंगे करुणानिधि : स्वामी

खास बातें

  • जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि जल्दी ही जेल में होंगे।
New Delhi:

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि जल्दी ही जेल में होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत में स्वामी ने कहा, दूरसंचार घोटाले में करुणानिधि और राजा बराबर रूप से शामिल हैं। हम दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर तमिलनाडु में एक क्रांति की शुरुआत कर रहे हैं और आपके सामने शीघ्र ही इसका परिणाम आएगा। स्वामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) और एक गैर सरकारी संगठन सहभाग द्वारा उत्तरी परिसर स्थित कला संकाय में आयोजित सत्र 'द सिगनीफिकेंस ऑफ फाइटिंग अगेंस्ट करप्शन' को संबोधित कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के प्रमुख करुणानिधि और पार्टी के सांसद राजा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का समर्थन प्राप्त है और इन तीनों में घोटाले की राशि बंटी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक मूक दर्शक बताते हुए स्वामी ने कहा, घोटाले में बड़े लोग शामिल हैं और मैंने करुणानिधि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, वह शीघ्र जेल में होंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com