स्विगी ने झारखंड, ओडिशा के बाद अब इस राज्‍य में भी शुरू की शराब की होम डिलीवरी..

स्विगी (Swiggy) ने झारखंड और ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता तथा सिलीगुड़ी में शराब की घरों तक आपूर्ति (Alcohol home delivery) शुरू की है. कंपनी की जल्दी ही राज्य के दूसरे शहरों में यह सेवा शुरू करने की योजना है.

स्विगी ने झारखंड, ओडिशा के बाद अब इस राज्‍य में भी शुरू की शराब की होम डिलीवरी..

स्विगी ने बंगाल में भी शराब की होम डिलीवरी शुरू की है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • झारखंड और ओडिशा में कर रही थी होम डिलीवरी
  • अब कोलकाता, सिलीगुड़ी में भी सेवा शुरू की
  • जल्‍द ही बंगाल के दूसरे राज्‍यों में शुरू होगी यह सेवा
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: ‘ऑनलाइन' खाने के सामान की बुकिंग की सुविधा देने वाली स्विगी (Swiggy) ने झारखंड और ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता तथा सिलीगुड़ी में शराब की घरों तक आपूर्ति (Alcohol home delivery) शुरू की है. कंपनी की जल्दी ही राज्य के दूसरे शहरों में यह सेवा शुरू करने की योजना है. कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि स्विगी अपनी मौजूदा प्रौद्योगिकी और ‘लॉजिस्टिक' का उपयोग सोशल डिस्‍टेंसिंग सहित अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में कर रही है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि स्विगी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच दुकानों पर भीड़ कम करने के इरादे से शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है.

उसने कहा, ‘‘झारखंड और ओडिशा  में सफल शुरूआत के बाद अब हमने पश्चिम बंगाल में शराब की घरों तक डिलिवरी शुरू की है. अभी कोलकाता और सिलीगुड़ी में शुरूआत हुई है हम जल्दी ही राज्य के 24 अन्य शहरों में इसकी शुरूआत करेंगे.'' कंपनी ने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज के सत्यापन के बाद प्रमुख शहरों में अधिकृत खुदरा व्यापारियों के साथ भागीदारी की है. 

प्रवक्ता के अनुसार कंपनी ‘लॉकडाउन' के बाद से ही किराना और जरूरी सामानों की आपूर्ति के साथ कोलकाता में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. इस सेवा के लिये ग्रााहकों को उम्र को लेकर वैध सरकारी पहचान पत्र की प्रति और अपनी तस्वीर (सेल्फी) अपलोड करनी होगी. साथ ही आर्डर करने की सीमा भी तय की गयी है ताकि ग्राहक निर्धारित सीमा से अधिक शराब का आर्डर नहीं कर सके.

VIDEO: किसानों के लिए एक देश, एक बाजार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)