फतेहपुर सीकरी में विदेशी कपल पर हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी

सुषमा स्वराज ने यह भी कहा कि उनका कार्यालय प्रेमी जोड़े से मिलेगा.

फतेहपुर सीकरी में विदेशी कपल पर हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी

आगरा में विदेशी कपल पर हमले पर सुषमा स्वराज ने योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी...

खास बातें

  • फतेहपुर सीकरी में एक समूह ने विदेशी कपल को पीटा
  • दोनों बुरी तरह घायल हो गए
  • विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मुझे अभी इस बारे में पता चला.
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को आगरा के फतेहपुर सीकरी में युवाओं के एक समूह द्वारा स्विट्जरलैंड के एक युवा कपल पर हमला करने की खबर पर उत्तर प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी है. सुषमा ने यह भी कहा कि उनका कार्यालय प्रेमी जोड़े से मिलेगा. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मुझे अभी इस बारे में पता चला. मैंने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. मेरे अधिकारी अस्पताल में उनसे मिलेंगे.’

ताजमहल के दीदार के लिए पहुंचे UP के CM योगी आदित्यनाथ, झाड़ू लगाकर की शुरुआत

खबर के अनुसार, फतेहपुर सीकरी में युवाओं के समूह ने स्विट्जरलैंड के एक प्रेमी जोड़े का पीछा किया और पत्थरों एवं लाठियों से उन पर हमला किया जिससे दोनों घायल हो गए.

क्वेंटिन जेरेमी क्लेर्क (24) अपनी प्रेमिका मैरी द्रोज (24) के साथ 30 सितंबर को भारत आया था. क्लेर्क के हवाले से बताया गया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ आगरा में घूमने के बाद फतेहपुर सीकरी में रेलवे स्टेशन के निकट घूम रहा था तभी समूह ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और बाद में उन पर हमला किया.

VIDEO- हम गरीबी से लड़ रहे हैं, हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमसे लड़ रहा- सुषमा स्वराज


खबर के अनुसार, जोड़े ने कहा कि वे जमीन पर घायल और खून से लथपथ पड़े थे और वहां खड़े लोग अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रहे थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com