यह ख़बर 05 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

खरीद-फरोख्त के सबूत मिले तो फिर रद्द करेंगे चुनाव : कुरैशी

खास बातें

  • झारखण्ड से राज्यसभा की दो सीटों का चुनाव कथित खरीद फरोख्त के कारण पिछले सप्ताह रद्द करने के बाद देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि यदि आगे भी इसके सबूत मिलते हैं तो चुनाव फिर रद्द कर दिए जाएंगे।
नई दिल्ली:

झारखण्ड से राज्यसभा की दो सीटों का चुनाव कथित खरीद फरोख्त के कारण पिछले सप्ताह रद्द करने के बाद देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि यदि आगे भी इसके सबूत मिलते हैं तो चुनाव फिर रद्द कर दिए जाएंगे।

इंडिया इंटरनेशल सेंटर में एक व्याख्यान में भाग लेने पहुंचे ने बुधवार शाम कहा, "यदि हमें पता चलता है कि चुनाव में धन का इस्तेमाल किया जा रहा है तो हम एक बार फिर चुनाव रद्द कर देंगे।"

यह पूछे जाने पर कि झारखण्ड से राज्यसभा के लिए नए चुनाव कब होंगे, कुरैशी ने कहा कि नई तिथि इस मामले में झारखण्ड उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद जारी की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

झारखण्ड से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचु ने चुनाव रद्द करने के निर्वाचन आयोग के आदेश को झारखण्ड उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।