
इस मामले पर अगली सुनवाई अगले साल फरवरी में होगी.
खास बातें
- आठ हफ्ते में फाइनल कर लिया जाएगा.
- एएसआई से भी इस बाबत हो रही है बातचीत
- अगली सुनवाई फरवरी में होगी
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को ताजहमल संरक्षण मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि ताजमहल का हेरिटेज प्लान यूनेस्को को देने से पहले ड्राफ्ट तैयार हो चुका है, इसे आठ हफ्ते में फाइनल कर लिया जाएगा. विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट कमेटी की अधिकारी और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर की मीनाक्षी धोते ने कहा कि विजन डॉक्यूमेन्ट के बारे में ईमेल और कागजों पर सुझाव मिल रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एएसआई से भी इस बाबत बातचीत हो रही है, उनके एक्सपर्ट से बात करके सुझाव लिए जा रहे हैं. अगले हफ्ते विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर यूपी सरकार को दे देंगे. कोर्ट ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट मिलते ही उसे पब्लिक डोमेन में डाल दें. इस मामले पर अगली सुनवाई अगले साल फरवरी में होगी.