तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा की घटना पर सचिव से मांगी रिपोर्ट

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा की घटना पर सचिव से मांगी रिपोर्ट

तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने विधानसभा में विश्वसात मत के दौरान हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है.

चेन्नई:

तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने विधानसभा सचिव से मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी के विश्वास मत हासिल करने के दौरान सदन में हुई अप्रिय घटनाओं के बारे में रिपोर्ट मांगी है.

सूत्रों ने बताया कि राव ने 18 फरवरी को सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से लेकर अपराह्न तीन बजकर 27 मिनट पर अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित किए जाने की घोषणा तक हुई घटनाओं के बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने संकेत दिया है कि रिपोर्ट सारे दस्तावेजी और वीडियोग्राफिक साक्ष्यों के साथ पूर्ण होनी चाहिए. तमिलनाडु विधानसभा सचिव एएमपी जमालुद्दीन को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. राव ने रिपोर्ट की मांग विधानसभा में विपक्ष के नेता एमके स्टालिन और अन्नाद्रमुक के असंतुष्ट नेता ओ पनीरसेल्वम के विश्वास मत को अमान्य घोषित करने की मांग के मद्देनजर की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com