तमिलनाडु की अनीता की खुदकुशी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार किया है. बुधवार को कोर्ट ने कहा कि मामले में जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं है. मेडिकल दाखिले के लिए होने वाली नीट (NEET) यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के खिलाफ आवाज उठाने वाली 17 साल की दलित छात्रा एस अनिता की बुधवार को आत्महत्या का मामले में दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई.
नीट की काउंसलिंग में हिस्सा लेने का आखिरी मौका, 7 सितंबर तक होगी काउंसलिंग
दरअसल, वकील जीएस मणि ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में पूरे मामले की जांच की जाए. इसके साथ-साथ याचिका में यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को आदेश दे कि वह राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखे और कोई भी राजनीतिक पार्टी व अन्य लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन न करें. साथ ही तमिलनाडु राज्य बोर्ड के पाठ्यक्रम को 11 वीं व 12 वीं कक्षा के लिए सीबीएसई के अनुरूप बनाने के आदेश दिए जाएं.
Advertisement
Advertisement