मुंबई: टॉयलेट में मरीज का शव मिलने का मामला, टीबी अस्‍पताल के मेडिकल सुपरिंटेडेंट को हटाया गया

8 अक्टूबर को, कोविड -19 और TB से पीड़ित रोगी ग़ायब होने के 14 दिन बाद  अस्पताल के शौचालय में मृत मिला था. वार्ड में मरीज़ों द्वारा बदबू आने की शिकायत के बाद शौचालय में मृत शरीर मिला था.

मुंबई: टॉयलेट में मरीज का शव मिलने का मामला, टीबी अस्‍पताल के मेडिकल सुपरिंटेडेंट को हटाया गया

टायलेट में मरीज का शव मिलने के मामले में टीवी अस्‍पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेट पर कार्रवाई हुई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

मुंंबई:

बृहनमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) ने कार्रवाई करते हुए सिवरी टीबी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ ललितकुमार आनंदे को पद से हटा दिया है.18 अक्टूबर को, कोविड -19 और TB से पीड़ित रोगी ग़ायब होने के 14 दिन बाद  अस्पताल के शौचालय में मृत मिला था. वार्ड में मरीज़ों द्वारा बदबू आने की शिकायत के बाद शौचालय में मृत शरीर मिला था. मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद कार्रवाई शुरू की गई है, जिसमें कई डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय और प्रशासक के ड्यूटी में कई चूक पाई गई थी. BMC ने मामले में 12 नर्सों, एक चिकित्सा अधिकारी और एक वार्ड बॉय के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com