पीएम मोदी ने जिस किताब 'पॉलिऐना' को पढ़ने की सलाह दी, जानें उसके बारे में

पीएम मोदी ने जिस किताब 'पॉलिऐना' को पढ़ने की सलाह दी, जानें उसके बारे में

फोटो साभार: विकीपीडिया

आज यानी शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्कूल स्टूड़ेंट्स के साथ टीचर्स डे मनाया। हालांकि टीचर्स डे कल यानी 5 सितंबर को है, लेकिन पीएम ने आज ही बच्चों के साथ इसे मनाया। बच्चों के सवाल जवाब के सेशन में उन्होंने कहा कि वह पॉलिऐना (Pollyanna) किताब पढ़ें।

आइए जानें कि यह किताब आखिर है क्या, और इसके कुछ चुनिंदा कोट्स...

दरअसल Pollyanna 1913 का बेस्ट सेलिंग नॉवल रह चुकी है। इसे एलिएनॉर एच पोर्टर (Eleanor H. Porter) ने लिखा था। इस किताब को आज की तारीख में बच्चों के लिए बेहद क्लासिक लिटरेचर माना जाता है। इसमें पॉलिऐना एक छोटे बच्चे का कैरेक्टर है। यह नाम बाद में अपने आप में पॉप्युलर टर्म ही बन गया था क्योंकि यह  बच्चा आशावाद के चरम को कैरेक्टर प्रस्तुत करता था।

ओह हां,असल खेल तो यही है कि आप हर चीज में कुछ न कुछ ऐसा खोज लें जिस पर खुश हुआ जा सकता हो- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह क्या है।

औरत औरआदमी को असल में प्रोत्साहन ही चाहिए होता है। उनकी रेजिस्ट करने की कुदरती क्षमता मजबूत की जानी चाहिए न कि कमजोर...हर समय एक आदमी की कमियों को कुरेदते रहने की बजाय उसे उसके गुणों के बारे में बताएं।

सिर्फ सांस लेना ही जीना नहीं है!

जब आप इंसान में बुराई मिलने की उम्मीद करते हैं, तो आपको उसमें बुराई मिलेगी ही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com