यह ख़बर 25 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सरकार से दोबारा बात करने को टीम अन्ना राजी

खास बातें

  • कल हुई बातचीत में कोई हल नहीं निकल सका था। टीम अन्ना ने तय किया है कि वह आज फिर सरकारी नुंमाइदों से बात करने के लिए जाएगी।
New Delhi:

सरकार ने टीम अन्ना को गुरुवार को फिर बातचीत के लिए बुलाया है। इस बैठक में शामिल होना है या नहीं इस पर टीम अन्ना के कोर कमेटी की बैठक रामलीला मैदान में हुई। बैठक के बाद टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे लोग सरकार से बात करने को तैयार हैं। इससे पहले, टीम अन्ना ने कहा था कि वे किससे बात करें, क्योंकि कोई फैसला लेने वाला नहीं है। किरण बेदी ने कहा कि बातचीत उससे हो, जो फैसला ले सके, इस लिहाज से इस समय ऐसा कोई नहीं, जिससे बात हो सके। वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चिदंबरम और कपिल सिब्बल बातचीत के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि अगर अन्ना को कुछ होता है, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। सरकार से बुधवार को हुई बातचीत के बाद टीम अन्ना निराश दिखी। टीम ने कहा कि लग रहा है बातचीत जहां शुरू हुई थी, वापस वहीं पहुंच गई है। टीम अन्ना का ये भी कहना था कि सरकार के रवैये में अचानक काफी बदलाव आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीटिंग में कहा गया है कि अन्ना हजारे का अनशन उनकी समस्या है, वही उनसे निपटें। टीम अन्ना ने यह भी कहा है कि सरकार उन्हें बातों में फंसाने की कोशिश कर रही है। उधर, वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि टीम अन्ना का यह आरोप बिल्कुल गलत है कि सरकार का रवैया बदल गया है। उन्होंने कहा कि बातचीत जहां से शुरू हुई थी, वहीं पहुंच गई है, ऐसा कहना गलत होगा। वित्तमंत्री ने दावा किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि अन्ना का अनशन टीम अन्ना की समस्या है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने अन्ना हजारे से अनशन खत्म करने की अपील की है। उधर, प्रणव मुखर्जी आज कांग्रेस सांसदों को लोकपाल के मुद्दे पर अभी जो हालात हैं, वह समझाएंगे। दरअसल कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित अन्ना की गिरफ्तारी को गलत बता चुके हैं। वहीं प्रिया दत्त और संजय निरुपम ने अन्ना की मुहिम का समर्थन किया है। ऐसे में पार्टी की लाइन क्या हो, इस बारे में बात हो सकती है। सरकार और टीम अन्ना के बीच बातचीत बेहद नाजुक स्थिति में पहुंच चुकी है, ऐसे में किसी भी सांसद का गैर-रूरी कदम सरकार और कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा सकता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com