यह ख़बर 12 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरेंगे अन्ना के सहयोगी : सूत्र

खास बातें

  • सूत्रों के मुताबिक अन्ना हजारे के सहयोगी नवंबर, 2013 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे। यह फैसला शनिवार को अन्ना के सहयोगियों ने दिल्ली के दरियागंज में हुई बैठक में लिया।
नई दिल्ली:

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक अन्ना हजारे की टीम के सहयोगी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे। दिल्ली में 2013 के नवंबर में चुनाव होने जा रहे हैं। यह फैसला शनिवार को अन्ना के सहयोगियों ने दिल्ली के दरियागंज में हुई एक बैठक में लिया। 2013 में दिल्ली विधानसभा को अन्ना के सहयोगी 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के टेस्ट के तौर पर देख रही है।

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि अन्ना हजारे राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले के खिलाफ थे। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि अन्ना ने साफ तौर पर हमें पार्टी बनाने के निर्देश दिए और अगर वह एक बार भी कह दें कि वह ऐसा नहीं चाहते तो हम फौरन पीछे हट जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले एक साल से अन्ना को ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि वह एक छोटे बच्चे जैसे हैं, जिनसे जो चाहे करवाया जा सकता है।