'योग दिवस' को लेकर मोदी सरकार पर तेजस्वी का तंज, बोले- कोई केंद्रीय मंत्री शीर्षासन करके दिखाएं

'योग दिवस' को लेकर मोदी सरकार पर तेजस्वी का तंज, बोले- कोई केंद्रीय मंत्री शीर्षासन करके दिखाएं

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की फाइल फोटो

खास बातें

  • तेजस्वी ने बीजेपी पर योग का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया
  • तेजस्वी बोले- योग पर अपना एकाधिकार जमाने की होड़ में बीजेपी
  • योग दिवस कार्यक्रम में सत्तारूढ़ दल का कोई MLA या मंत्री शामिल नहीं हुआ
पटना:

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्रियों को शीर्षासन करने की चुनौती दी है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी सरकार के मंत्रियों के योग करने पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, 'ये लोग शीर्षासन करके दिखाएं।'

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्रियों को चुनौती देते हुए लिखा, 'क्या कोई भी कैबिनेट मंत्री आज ये योग कर सकता है? अगर आप रोज योग नहीं करते हैं तो ये दिखावा क्यों कर रहे हैं?' उन्होंने शीर्षासन करते हुए एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की है।


तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी पर योग का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पर निशाना साधते हुए लिखा, 'विश्व योग दिवस से विश्व भर में योग के प्रति जागरूकता ही नहीं बढ़ेगी, बल्कि भारतीयता का प्रभाव भी बढ़ेगा। लेकिन हमारी आपत्ति बीजेपी और केंद्र सरकार के उस रवैये से है, जिसके तहत बीजेपी इसे भी भगवा रंग से रंगने की कवायद में जुटी है।' उन्होंने आगे लिखा, 'योग पर अपना एकाधिकार जमाने की होड़ में बीजेपी ने कई वर्गों और जनसमूहों की भावनाओं को भी आहत किया है। योग परंपरा समूचे देश की है। कोई एक दल इस पर एकाधिकार साबित करने की कोशिश न करे।'

गौरतलब है कि मंगलवार को विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित योग संबंधी कार्यक्रमों में बिहार सरकार का कोई भी मंत्री और सत्तारूढ़ दल का कोई विधायक शामिल नहीं हुआ। बिहार पतंजलि योग समिति ने बिहार सरकार के कई मंत्रियों को भी योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com