यह ख़बर 30 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आजाद ने तेलंगाना पर सोनिया को दी रिपोर्ट

खास बातें

  • आजाद ने सोनिया से मुलाकात की और समझा जाता है कि उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य की मांग पर एक रिपोर्ट सोनिया को सौंपी है।
नई दिल्ली:

स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और समझा जाता है कि उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य की मांग पर जल्दी फैसले के बढ़ते दबाव के बीच इस मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के सांसदों से विचार-विमर्श के बाद एक रिपोर्ट सोनिया को सौंपी है। आजाद कांग्रेस पार्टी में आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी हैं। समझा जाता है कि उन्होंने सोनिया को तेलंगाना क्षेत्र के हालात के बारे में बताया जो अलग राज्य के समर्थन में पखवाड़े भर चली हड़ताल के मद्देनजर बने हैं। सोनिया की अमेरिका से वापसी के बाद तेलंगाना के मुद्दे पर उनकी और आजाद की यह पहली मुलाकात है। आजाद ने अलग राज्य के विवादास्पद मुद्दे पर प्रदेश के सभी तीन हिस्सों के पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से बातचीत की थी। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को कहा था कि वह 30 सितम्बर तक रिपोर्ट दे देंगे। कांग्रेस आला कमान ने जुलाई में आजाद को तेलंगाना, रायलसीमा और तटीय आंध्र क्षेत्र के नेताओं से इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करने का काम सौंपा था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com