यह ख़बर 04 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना क्षेत्र में दो दिवसीय बंद का आह्वान

खास बातें

  • बंद से हैदराबाद सहित तेलंगाना क्षेत्र में आने वाले नौ अन्य जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
हैदराबाद:

अलग तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति ने मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र में 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है। बंद से हैदराबाद सहित तेलंगाना क्षेत्र में आने वाले नौ अन्य जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। अलग तेलंगाना राज्य के लिए विधेयक मानसून सत्र में ही लाने की मांग को लेकर समिति ने लगातार विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है, जिसकी शुरुआत मंगलवार के बंद से होगी। समिति ने आठ और नौ जुलाई को रेल बंद करने का भी आह्वान किया है। समिति में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अतिरिक्त अन्य राजनीतिक एवं गैर-राजनीतिक संगठन शामिल हैं। टीआरएस के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने लोगों से 48 घंटे के बंद को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों, शिक्षकों, वकीलों और सिंगारेनी कोयला खदान के मजदूरों से भी हड़ताल में हिस्सा लेने की अपील की है। समिति के संयोजक एम. कोडंडाराम ने कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और सभी बड़े संगठनों से इस बंद को सफल बनाने की अपील की। अलग राज्य की मांग को लेकर तेलंगाना के छात्र छह और सात जुलाई को गांवों, शहरों और जिला मुख्यालयों में रैली निकालेंगे। 10 जुलाई को वे सड़कों पर ही खाना पकाकर और खाकर प्रदर्शन करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com