यह ख़बर 16 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आंध्र प्रदेश विधानसभा के बाहर तेलंगाना विधेयक की प्रतियां फाड़ी गईं

हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश विधानसभा में भारी हंगामे के बीच पृथक तेलंगाना राज्य के गठन से संबंधित आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक-2013 को पेश किया गया। सीमांध्र के नाराज विधायकों ने विधानसभा के भीतर और बाहर जमकर हंगामा किया और बिल की कॉपी फाड़ दी। इसे लेकर तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों ने अपनी नाराजगी जताई और दोनों गुटों के बीच जमकर कहासुनी हुई।

तेलंगाना के विधायक चाहते थे कि इस बिल पर तत्काल बहस कराई जाए और आगे की कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति के पास वापस भेजा जाए, लेकिन सीमांध्र के विधायकों की मांग थी कि इस पर जनवरी में बहस हो।

इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष नदेंदला मनोहर ने इस मसौदा विधेयक को सदन के पटल पर रखे जाने और इस पर तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर टीआरएस, भाजपा, माकपा और एक निर्दलीय सदस्य की ओर से पेश किए गए स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com