Telangana Encounter Updates: तेलंगाना एनकाउंटर : हाईकोर्ट लिया मामले का संज्ञान, रात 8 बजे हुई विशेष सुनवाई

हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं.

Telangana Encounter Updates: तेलंगाना एनकाउंटर : हाईकोर्ट लिया मामले का संज्ञान, रात 8 बजे हुई विशेष सुनवाई

Live Updates: तेलंगाना में रेप और मर्डर के सभी आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है

तेलंगाना गैंगरेप-मर्डर के चारो आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. इन सभी को 27 नवंबर की रात एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का आरोप था. 28 नवंबर को 26 साल की डॉक्टर की जली लाश मिली थी. क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए चारों को पुलिस घटनास्थल ले गई थी. इनमें से एक आरोपी ने पुलिस का हथियार छीन भागने की कोशिश की. जब आरोपी भागने लगे तो पुलिस ने गोली मार जिसमें आरिफ़, शिवा, नवीन, चेन्ना नाम के आरोपियों की मौत हो गई. इस एनकाउंटर पर पीड़िता के पिता ने कहा है कि अब उनकी बेटी की आत्मा को जरूर शांति मिली होगी. पीड़िता की बहन ने कहा है कि मैं ख़ुश हूं, अब ये उदाहरण बनेगा. 
 

Telangana Encounter Updates: 

Dec 06, 2019 22:06 (IST)
तेलंगाना एनकाउंटर : हाईकोर्ट लिया मामले का संज्ञान, रात 8 बजे हुई विशेष सुनवाई, चारों शवों को 9 दिसंबर तक सुरक्षित रखने का आदेश.

Dec 06, 2019 18:00 (IST)
Dec 06, 2019 16:57 (IST)
Dec 06, 2019 16:08 (IST)
हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं एनकाउंटर के खिलाफ हूं. यहां तक कि राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस एनकाउंटर का संज्ञान लिया है.'

Dec 06, 2019 15:56 (IST)
NHRC के नोटिस पर साइबराबाद के पुलिस कमीशनर BC सज्जनार ने कहा है कि हम NHRC के सवालोें का जवाब देंगे. गौरतलब है कि घटना के बाद से कई लोगों के द्वारा इस मामले पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
Dec 06, 2019 14:36 (IST)
तेलंगाना एनकाउंटर मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया, रिपोर्ट मांगी
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने हैदराबाद में रेप के आरोपी 4 लोगों की शुक्रवार सुबह किये गए एनकांउटर की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार एनएचआरसी (NHRC) ने अपने महानिदेशक (Investigation) को आदेश दिया है कि एसएसपी (SSP) की अध्यक्षता में इस मामले की फैक्ट फाइंडिग के लिए तुरंत एक टीम घटना स्थल पर भेजा जाए और जल्द से जल्द इस मामले पर अपनी रिपोर्ट सौंपे.
Dec 06, 2019 14:23 (IST)
हैदराबाद रेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्‍चन ने कहा कि देर आए दुरूस्‍त आए.
Dec 06, 2019 13:45 (IST)
मैं एक जिम्मेदार शख्स होने के नाते यह कहना चाहूंगा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए : पी. चिदंबरम
Dec 06, 2019 13:25 (IST)
एक तरफ राम का मंदिर बन रहा है, दूसरी तरफ 'सीता' को आग लगाई जा रही है : अधीर रंजन
Dec 06, 2019 12:42 (IST)
संसद में गूंजा तेलंगाना एनकाउंटर का मामला
तेलंगाना रेप केस एनकाउंटर में तड़के 3 बजे क्या हुआ? , जानिए 5 बड़ी बातें
Dec 06, 2019 11:32 (IST)

जिस घर की बेटी निर्दयता की शिकार होकर दुनिया से चली गई उस परिवार का दुःख कभी कम नहीं होगा किंतु उस बहन की आत्मा को शांति मिलेगी तथा भारत की अन्य लड़कियों के मन का भय कुछ कम होगा. जय तेलंगाना पुलिस : उमा भारती
Dec 06, 2019 10:41 (IST)
हैदराबाद एनकाउंटर : लोगों ने पुलिस पर फूल बरसाए
Dec 06, 2019 10:13 (IST)

हैदराबाद : घटनास्थल भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
Dec 06, 2019 09:38 (IST)
यूपी में भी महिलाओं के खिलाफ क्राइम बढ़ गए हैं, यूपी और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए : मायावती
Dec 06, 2019 09:15 (IST)
अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति जरूर मिली होगी : रेप पीड़िता के पिता
Dec 06, 2019 09:09 (IST)
हैदराबाद रेप और मर्डर केस के आरोपियों के एनकाउंटर की खबर सुनकर छात्राओं की प्रतिक्रिया
Dec 06, 2019 09:07 (IST)
हैदराबाद: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर