तेलगी की पत्नी ने कहा, पति की बेनामी संपत्ति जब्त करके देश के हित में इस्तेमाल की जाए

करोड़ों रुपये के घोटालों में दोषी करार दिए गए तेलगी की लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में मौत हो गई थी

तेलगी की पत्नी ने कहा, पति की बेनामी संपत्ति जब्त करके देश के हित में इस्तेमाल की जाए

करोड़ों रुपये के घोटालों में दोषी करार दिए गए अब्दुल करीम तेलगी की फाइल तस्वीर.

पुणे:

फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाला सरगना अब्दुल करीम तेलगी की पत्नी शाहिदा ने यहां एक अदालत का रुख कर अनुरोध किया कि उनके पति की बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया जाए और उनकी आखिरी इच्छा के मुताबिक देश के फायदे के लिए इस्तेमाल की जाए.

गौरतलब है कि करोड़ों रुपये के घोटालों में दोषी करार दिए गए तेलगी की लंबी बीमारी के बाद 26 अक्टूबर को बेंगलुरु के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.

VIDEO : तेलगी की मौत

उनकी पत्नी ने अर्जी में दावा किया कि तेलगी की आखिरी इच्छा यह थी कि घोटाले के पैसों से बनाई गई उनकी सारी संपत्ति सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाए. अर्जी की सुनवाई तीन फरवरी को होने की संभावना है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com