तेलंगाना में अब तेलगु सीखना अनिवार्य, विधानसभा में बिल पारित

स्कूलों में तेलगु भाषा सीखना अनिवार्य बनाने वाला विधेयक पारित किया गया, सभी दलों ने किया समर्थन

तेलंगाना में अब तेलगु सीखना अनिवार्य, विधानसभा में बिल पारित

तेलंगाना विधानसभा ने राज्य के स्कूलों में तेलगु भाषा सीखने को अनिवार्य बनाने संबंधी एक विधेयक पारित किया.

हैदराबाद:

तेलंगाना में अब स्कूलों में तेलगु भाषा सीखना जरूरी होगा. इस संबंध में विधानसभा ने एक बिल पारित कर दिया है.

तेलंगाना विधानसभा ने राज्य के स्कूलों में तेलगु शिक्षण और तेलगु भाषा सीखने को अनिवार्य बनाने संबंधी एक विधेयक शनिवार को पारित किया.दी तेलंगाना (विद्यालय में अनिवार्य तेलगु शिक्षण एवं सीखना) अधिनियम, 2018 का बीजेपी, टीडीपी, एआईएमआईएम और माकपा समेत सभी दलों ने समर्थन किया.

अधिनियम के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2018-19 से शुरू करते हुए सभी स्कूलों में तेलगु को कक्षा पहली से दसवीं तक चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य विषय बनाया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री कादियम श्रीहरि ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य तेलगु को बचाना और बढ़ाना है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com