अमृतसर : स्वर्ण मंदिर परिसर में लहराई गईं तलवारें, काले झंडे दिखाए गए

अमृतसर : स्वर्ण मंदिर परिसर में लहराई गईं तलवारें, काले झंडे दिखाए गए

प्रतीकात्मक तस्वीर

अमृतसर:

स्वर्ण मंदिर परिसर में बुधवार को तनाव का माहौल रहा, जहां चरमपंथी सिखों ने तलवारें लहराईं और काले झंडे दिखाए। ये लोग अकाल तख्त के प्रमुख जत्थेदार गुरबचन सिंह द्वारा दिवाली पर सिखों को संदेश देने का विरोध कर रहे थे।

सादे कपड़ों में बड़ी संख्या में पुलिसवालों की मौजूदगी के बावजूद धान सिंह मांड अकाल तख्त के सामने पहुंचने में कामयाब रहे। इन्हें अनौपचारिक सरबत खालसा के जरिए गुरबचन सिंह की जगह अकाल तख्त का प्रमुख जत्थेदार बनाया गया है। मांड न सिर्फ यह कि अकाल तख्त के सामने पहुंच गए बल्कि सिखों को संबोधित भी किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मांड ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया। अच्छी बात यह रही कि नरमपंथियों और चरमपंथियों के बीच किसी तरह का सीधा टकराव नहीं हुआ।