यह ख़बर 10 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मुल्लापेरियार विवाद : हजारों ग्रामीणों ने किया मार्च

खास बातें

  • केरल सीमा से लगे तमिलनाडु के थेनी जिले में सैकड़ों ग्रामीणों ने पड़ोसी राज्य में कुमिली में तमिलों पर कथित हमलों के खिलाफ मार्च निकाला।
थेनी/कुमिली:

केरल की सीमा से लगे तमिलनाडु के थेनी जिले में सैकड़ों ग्रामीणों ने मुल्लापेरियार बांध को लेकर बढ़ते विवाद के बीच पड़ोसी राज्य में कुमिली में तमिलों पर कथित हमलों के खिलाफ मार्च निकाला, जिसके बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तमिलनाडु के थेनी जिले के लोअर कैंप गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सीमा के दोनों ओर अधिकारियों ने अप्रिय घटना होने से रोकी हालांकि उन्हें मार्च की जानकारी नहीं थी क्योंकि 20 से ज्यादा गांवों के प्रदर्शनकारी यहां से 48 किलोमीटर दूर लोअर कैंप में तड़के ही इकट्ठा होना शुरू हो गये थे। मुख्यमंत्री जयललिता ने केरल की जनता तक अपना संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जो 116 साल पुराने मुल्लापेरियार बांध की जगह नया बांध बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने प्रमुख अखबारों में पूरे पन्ने के विज्ञापनों में कहा कि इस बात को मानने की कोई जायज वजह नहीं है कि बांध असुरक्षित है। जयललिता की कोशिश पर केरल के मंत्रियों और राजनेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। हालांकि केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इसे कमतर आंकते हुए कहा, मैं इसे केवल उनकी अभिव्यक्ति की आजादी के तौर पर देखता हूं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com