आतंकवाद से फौरन निपटना होगा : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने व्लादिमीर पुतिन को भेजा संदेश

आतंकवाद से फौरन निपटना होगा : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने व्लादिमीर पुतिन को भेजा संदेश

राष्ट्रपति ने सेंट पीटर्सबर्ग में मेट्रो के एक डिब्बे में विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति अपनी शोक-संवेदना प्रकट की.

नई दिल्‍ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग में विस्फोट की घटना इस बात की याद दिलाती है कि आतंकवाद से तत्काल और व्यापक तरीके से निपटना होगा.

राष्ट्रपति ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यह संदेश भी भेजा कि इस कठिन घड़ी में भारत की जनता रूस के साथ खड़ी है.

पुतिन को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग में मेट्रो के एक डिब्बे में विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति अपनी शोक-संवेदना प्रकट की.

उन्होंने कहा, 'यह एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि आतंकवाद की समस्या से वैश्विक समुदाय को फौरन और व्यापक तरीके से निपटना होगा'. राष्ट्रपति ने कहा, 'हमलों में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की हम प्रार्थना करते हैं'. हमले को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com