यह ख़बर 05 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जम्मू-कश्मीर : अब आतंकी ले रहे हैं बच्चों का सहारा

खास बातें

  • एनडीटीवी के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें दो बच्चे सोपोर में एक पुलिस पोस्ट में हैंडग्रेनेड फेंकते नज़र आ रहे हैं।
सोपोर:

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अब हिंसा के लिए बच्चों का सहारा ले रहे हैं।

एनडीटीवी के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें दो बच्चे सोपोर में एक पुलिस पोस्ट में हैंडग्रेनेड फेंकते नज़र आ रहे हैं।

पुलिस ने 12 और 13 साल के इन बच्चों को सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद गिरफ़्तार किया है।

इस धमाके में तीन लोग घायल हुए थे। फुटेज में दो बच्चे एक ठेला लेकर आते हैं, पुलिस पोस्ट पर हैंडग्रेनेड फेंकते हैं और फिर संकरी गलियों में भाग जाते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के मुताबिक लश्कर जैसे आतंकी संगठन हमले के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि बच्चों पर किसी को जल्दी शक नहीं होता। बच्चे भी पैसों के लिए ऐसे काम कर रहे हैं।