सेवा केंद्रों में आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी आधार से जुड़ी सेवाएं : यूआईडीएआई

भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर आधार सेवा केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा

सेवा केंद्रों में आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी आधार से जुड़ी सेवाएं : यूआईडीएआई

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • आधार सेवा केंद्रों से नामांकन और उन्नयन सुविधा सुगम होगी
  • पहले चरण में 53 शहरों में 114 केंद्र स्थापित किए जाएंगे
  • केंद्रों की निगरानी सीधे प्राधिकरण के कर्मचारी करेंगे
नई दिल्ली:

पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर बनाए जाने वाले आधार सेवा केंद्रों से आधार से संबंधित सेवाओं में सुगमता आएगी. भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय भूषण पांडे ने मंगलवार को कहा कि आधार सेवा केंद्रों से नामांकन और उन्नयन सुविधा सुगम हो सकेगी. 

प्राधिकरण आधार सेवा केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है. यह एक बड़ी परियोजना है. इसके तहत नामांकन और अद्यतन सेवाओं के लिए सुगमता केंद्र स्थापित किए जाएंगे. ये केंद्र देश के 53 शहरों और कस्बों में स्थापित किए जाएंगे. पांडे ने इस बड़ी परियोजना की पहली बार आधिकारिक रूप से पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘आधार सेवा केंद्रों के जरिए हम परेशानी मुक्त और निवासियों के अनुकूल नामांकन और अद्यतन सुविधा ढांचा सुनिश्चित करेंगे.'' 

आधार के जरिए लिए गए फोन कनेक्शनों पर सरकार ने कही यह महत्वपूर्ण बात

पांडे ने कहा कि पहले चरण में 53 शहरों और नगरों में 114 ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इनमें सभी राज्यों की राजधानियां शामिल हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये केंद्र अभी बैंकों, डाकघरों और सरकारी परिसरों में चल रहे आधार केंद्रों के अतिरिक्त होंगे. इस बीच, यूआईडीएआई के सूत्रों ने कहा कि इन केंद्रों की निगरानी सीधे प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा की जाएगी.

VIDEO : मोबाइल कम्पनियां नहीं मांग सकतीं आधार  

सूत्र ने कहा कि आधार सेवा केंद्र भी पासपोर्ट सेवा केंद्र के मॉडल पर आधारित होंगे.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com