राजस्थान में पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट, दो बच्चों की मौत

सीकर जिले के खंडेला कस्बे में बुधवार की शाम को एक मकान में पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट

राजस्थान में पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट, दो बच्चों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • खंडेला में लियाकत के घर में पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट
  • 13 साल की खुशबू और दो साल की आलिया की मौके पर मौत
  • एक आठ साल की लड़की और दो महिलाएं झुलस गईं
सीकर:

राजस्थान में सीकर जिले के खंडेला कस्बे में बुधवार की शाम को एक मकान में पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और दो महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गईं.

खंडेला पुलिस ने बताया कि लियाकत के घर में पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में उसकी 13 साल की बेटी खुशबू और दो साल की बेटी आलिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई रफीक की आठ साल की बेटी मुस्कान और दो महिलाएं झुलस गईं.

VIDEO : पटाखा फैक्ट्री में आग, आठ की  मौत

दोनों शवों को खंडेला के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com