दिल्ली: 12वीं कक्षा के बाद वाल्मीकि समुदाय के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी केजरीवाल सरकार

समुदाय के लिए की गई घोषणा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सरकार वाल्मीकि समुदाय के बच्चों की 12वीं कक्षा के बाद की पढ़ाई का सभी खर्च वहन करेगी.

दिल्ली: 12वीं कक्षा के बाद वाल्मीकि समुदाय के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

खास बातें

  • राज्य के बाल्मीकि समुदाय के लिए रविवार को एक नई घोषणा की
  • 12वीं कक्षा के बाद की पढ़ाई का सभी खर्च वहन करेगी राज्य सरकार
  • पिछली सरकारों पर समाज को पीछे धकेलने का लगाया आरोप
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के वाल्मीकि समुदाय के लिए रविवार को एक नई घोषणा की है. समुदाय के लिए की गई घोषणा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सरकार वाल्मीकि समुदाय के बच्चों की 12वीं कक्षा के बाद की पढ़ाई का सभी खर्च वहन करेगी. केजरीवाल ने अपनी सरकार के इस फैसले का ऐलान किया और कहा कि अभी तक वाल्मीकि समुदाय को विकास के अवसरों से वंचित रखा है.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के विभिन्न राजनीतिक दल चाहते थे कि वाल्मीकि समुदाय के बच्चे केवल सफाईकर्मी और सफाई कर्मचारी बने, लेकिन वर्तमान सरकार चाहती है कि दूसरे समुदायों की तरह वाल्मीकि समुदाय के बच्चे भी आगे बढ़े.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)