नई पनडुब्बी खंडेरी 28 सितंबर को नौसेना में शामिल होगी

इसी श्रेणी की चार और पनडुब्बी अगले चार-पांच सालों में नौसेना में शामिल हो जाएंगी, समंदर की सतह और पानी के अंदर से मार करने में सक्षम

नई पनडुब्बी खंडेरी 28 सितंबर को नौसेना में शामिल होगी

पनडुब्बी खंडेरी 28 सितंबर को नौसेना में शामिल की जाएगी.

नई दिल्ली:

नौसेना में 28 सितंबर को मुंबई में नई पनडुब्बी खंडेरी  शामिल होगी. फ्रांस और भारत ने मिलकर मुंबई के मझगांव डॉकयॉर्ड में पनडुब्बी खंडेरी बनाई है. इसे अब नौसेना में शामिल किया जाएगा. इस मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे. आधुनिक तकनीक से बनी इस क्लास की पहली पनडुब्बी कवलेरी नौसेना में पहले ही शामिल हो चुकी है.

इस श्रेणी की चार और पनडुब्बी अगले चार-पांच सालों में नौसेना में शामिल हो जाएंगी. स्कॉपीन क्लास की ये पनडुब्बी समंदर की सतह और पानी के अंदर से मार कर सकती है. साथ ही इसमें ऐसे स्टेल्थ फीचर लगे हैं जिससे यह रडार की पकड़ में नहीं आती है. यह दुश्मन पर आसानी से हमला बोल सकता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिलहाल नौसेना में 14 पारंपारिक सहित दो परमाणु पनडुब्बी हैं. इसके शामिल होने से नौसेना की ताकत में काफी इजाफा होगा और हिंद महासागर में भारतीय नौसेना की पैठ और मजबूत होगी.