'बच गए आमिर' : राजद्रोह का मुकदमा चलाने की गुहार हुई खारिज

'बच गए आमिर' : राजद्रोह का मुकदमा चलाने की गुहार हुई खारिज

अभिनेता आमिर खान (फाइल फोटो)

इंदौर:

देश में कथित तौर पर बढ़ती असहिष्णुता को लेकर विवादास्पद बयान देने के बाद आलोचनाओं में घिरे बॉलीवुड सितारे आमिर खान को गुरुवार को एक स्थानीय अदालत से राहत मिली। अदालत ने वह शिकायत खारिज कर दी जिसमें विवादास्पद बयानबाजी के लिए आमिर के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की गुहार की गई थी।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह कुशवाह ने शिकायतकर्ताओं अशोक सोहनी और अभिषेक भार्गव की ओर से पेश तर्कों से असहमत होते हुए कहा कि मामले में आमिर के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का मुकदमा चलाने का उचित आधार नहीं है।

भार्गव ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपनी शिकायत खारिज होने के इस फैसले को पुनरीक्षण याचिका दायर कर अदालती चुनौती देंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आमिर के खिलाफ 26 नवंबर को दर्ज शिकायत में कहा गया था कि पिछले दिनों असहिष्णुता को लेकर बयान देकर आमिर ने चुनी हुई सरकार के खिलाफ जनता की भावनाएं कथित तौर पर भड़काने की कोशिश की। लिहाजा उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।