‘दुर्व्यवहार’ के लिए निलंबित न्यायाधीश ने पत्नी के साथ किया खुदकुशी का प्रयास

‘दुर्व्यवहार’ के लिए निलंबित न्यायाधीश ने पत्नी के साथ किया खुदकुशी का प्रयास

प्रतीकात्मक फोटो

तिरूचिरापल्ली:

तिरूचिरापल्ली में अपने मातहत एक महिला कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने की कोशिश के आरोप पर निलंबित जिला न्यायाधीश (47) ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ कथित रूप से खुदकुशी करने की कोशिश की।

लॉज के कमरे में जहर खा लिया
तंजावुर जिला न्यायाधीश टीएस नंदकुमार और उनकी पत्नी रेवती ने तिरूचिरापल्ली स्थित एक लॉज के कमरे में जहर खा लिया, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लंबे समय तक दोनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया होती नहीं देख लॉज के कर्मी जब वहां गए तब उन्होंने दोनों को बेहोशी की हालत में पाया।

पुलिस ने बताया कि नंदकुमार की हालत स्थिर है जबकि उनकी पत्नी की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि न्यायाधीश को 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया था और तिरूचिरापल्ली में ही रहने का निर्देश दिया गया था, जिससे वह बहुत निराश थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि नंदकुमार एक ईमानदार और अपने विश्वास और सिद्धांतों को लेकर दृढ़ न्यायाधीश हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)