महिला और उसके नवजात बच्चे को टोकरी में बिठाकर तय किया 6 किलोमीटर का सफर, देखें VIDEO

छत्तीसगढ़ में नवजात बच्चे और उसकी मां को एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए टोकरी की बनी पालकी का सहारा लेना पड़ा

महिला और उसके नवजात बच्चे को टोकरी में बिठाकर तय किया 6 किलोमीटर का सफर, देखें VIDEO

छत्तीसगढ़ में महिला और उसके नवजात बच्चे को टोकरी में बिठाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया.

खास बातें

  • नवजात बच्चे और उसकी मां को बांस की बनी टोकरी में बिठाया गया था
  • गांव की महिलाएं भी पैदल यात्रा करके पालकी के साथ एंबुलेंस तक पहुंचीं
  • वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्चे (Newborn baby) और उसकी मां को एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए पालकी का सहारा लेना पड़ा. नवजात बच्चे और उसकी मां को बांस की बनी टोकरी में बिठाया गया था. टोकरी को एक डंडे के जरिए दो लोगों ने उठाया था. करीब 6 किलोमीटर पैदल सफर करने के बाद वह वहां पहुंचे जहां तक एंबुलेंस आ सकती थी. महिला और नवजात बच्चे के स्वास्थ्य को देखते हुए गांव की महिलाएं भी पैदल यात्रा करके पालकी के साथ एंबुलेंस तक पहुंची थीं. 

महिला को कंधे पर यूं बिठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ की ऐसी ही एक तस्वीर पिछले दिनों भी सामने आई थी. जहां एक गर्भवती महिला ने 14 जुलाई को करीब 15 किमी दूर अस्पताल जाने के लिए गोरला में अपने परिवार की मदद से बर्तन में बैठकर नदी को पार किया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक तरफ देश में विकास के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह हैरान करने वाली तस्वीरें सारे दावों को खोखला साबित कर देती हैं.