
Alert in Gujarat: गुजरात के कच्छ में आतंकियों की घुसपैठ की आशंका के कारण सुरक्षा बलों को सतर्क किया गया है.
खास बातें
- कश्मीर में तालिबानी आतंकियों को घुसपैठ कराने की साजिश का खुलासा
- श्रीनगर, जम्मू, और लेह एयरपोर्टों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट जारी
- कश्मीर में सुरक्षा बल घर-घर तलाशी अभियान भी चलाएंगे
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार गुजरात के कच्छ में आतंकियों के घुसने की आशंका के बाद सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है. जमीनी सीमा और समुद्री सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है. पिछले हफ्ते नेवी चीफ ने भी अंडर वाटर आतंकी अटैक की आशंका जताई थी. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाक सेना की हरकतें तेज हो गई हैं. एलओसी पर फायरिंग की आड़ में आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें
सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर PM ने किए ट्वीट, गुजरात के हरिपुरा से 'नेताजी' के खास रिश्ते का किया जिक्र..
गुजरात के मुख्यमंत्री ने 'ड्रैगन फ्रूट' को कहा 'कमलम' तो जावेद अख्तर बोले- इंसान के अंगों के नाम भी बदल देंगे...
ड्रैगन फ्रूट नहीं, अब 'कमलम' कहिए, गुजरात सरकार ने बदल दिया फल का नाम
रक्षा सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में अफगानी तालिबानी आतंकियों को घुसपैठ कराने की पाकिस्तान की साजिश का खुलासा हुआ है. सेना पूरी तरह सतर्क है और एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी गई है. कश्मीर में सुरक्षा बल रात में घर-घर तलाशी अभियान भी चलाएंगे ताकि आतंकियों को किसी भी घटना को अंजाम देने से रोका जा सके.
पाकिस्तान को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक- कश्मीर कब आपका था, जो उसे लेकर रोते रहते हो
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने भी जम्मू कश्मीर के सभी एयरपोर्ट, जिसमें श्रीनगर, जम्मू, और लेह शामिल हैं, पर आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सभी एयरपोर्टों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इन एयरपोर्टों पर आतंकी हमले का खतरा है.
पाकिस्तान हिंसा फैलाने की कर रहा कोशिश, कश्मीर को लेकर उसका रवैया 'गैरजिम्मेदाराना': विदेश मंत्रालय
VIDEO : कश्मीर से पाकिस्तान का क्या वास्ता