सितारमन की फाइल फोटो
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिन्द महासागर क्षेत्र ( आईओआर ) में भारत और चीन की नौसेनाओं के बीच कोई तनाव नहीं है. गौरतलब है कि भारत के रणनीतिक हितों के लिए हिन्द महासागर काफी अहम है और यह भारतीय नौसेना का बैकयार्ड माना जाता है. पिछले वर्षों में क्षेत्र में चीनी उपस्थिति में बढ़ोतरी देखने को मिली है. चीन ने दक्षिणी पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह और अफ्रीका के जिबूती में एक नौसैन्य अड्डे का निर्माण कर हिन्द महासागर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है. क्षेत्र में जलदस्यु रोधी अभियानों के लिए चीनी पोत भी तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: विवादित दक्षिण चीन सागर में रक्षा प्रणाली को मजबूत करना हमारा हक : चीन
खास बात यह है कि भारतीय नौसेना ने गत 16 अप्रैल को हिन्द महासागर क्षेत्र में हैप्पी हंटिंग कहकर चीन की पीएलए का टि्वटर पर स्वागत किया था. पिछले महीने अपनी चीन यात्रा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की चीन यात्रा के बारे में पूछे जाने व यह पूछे जाने पर कि क्या रणनीति में कोई बदलाव आया है. सीतारमण ने कहा कि हम बात कर रहे हैं, हम एक - दूसरे से मिल रहे हैं - और यह एक बड़ा बदलाव है.
यह भी पढ़ें: सीमा पर भारत के उकसावे से पारस्परिक विश्वास की नींव ध्वस्त होगी : चीनी विश्लेषक
दोनों देशों की सेनाओं के बीच पिछले साल सिक्किम के पास डोकलाम में 73 दिन तक गतिरोध चला था. इससे दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. यह पूछे जाने पर कि क्या सेना को सीमाओं पर आक्रामक न होने का निर्देश दिया गया है , सीतारमण ने कहा कि वह इससे अवगत नहीं हैं. (इनपुट भाषा से)
Advertisement
Advertisement