यह ख़बर 19 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

'पोंटी और उसके भाई में सम्पत्ति विवाद नहीं था'

खास बातें

  • पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप चड्ढा की गोलीबारी में मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस के दावों को झुठलाते हुए उनके सम्बंधियों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था।
नई दिल्ली:

पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप चड्ढा की गोलीबारी में मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस के दावों को झुठलाते हुए उनके सम्बंधियों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था।

हरदीप चड्ढा के ससुर हरविंदर सिंह सरना ने कहा, "दोनों भाइयों के बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था। दोनों के बीच कुछ विवाद थे, लेकिन हमने मध्यस्थता कर उन्हें सुलझा दिया था।"

हरविंदर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना के छोटे भाई हैं। उन्होंने कहा, "दोनों भाइयों का अलग-अलग व्यवसाय था। हरदीप का पंजाब के हरगोबिंदपुर में शराब का ठेका और पेपर मिल था।"

परमजीत सिंह सरना ने भी अपने छोटे भाई के विचारों का समर्थन करते हुए कहा, "उनके बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था।"

जब उनसे झगड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में मालूम नहीं है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोनों भाइयों की शनिवार को गोलीबारी में मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि आपस में सम्पत्ति विवाद के कारण ये हत्याएं हुईं।