नए साल पर इन दो एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगी यह सौगात

पूर्वोत्तर रेलवे की दो ट्रेनों में लगाए जाएंगे दो अतिरिक्त एसी कोच, एक माह तक दी जाएगी सुविधा

नए साल पर इन दो एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगी यह सौगात

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • जयपुर-लखनऊ तथा उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन में सुविधा
  • जनवरी माह में दी जाएगी अतिरिक्त एसी कोच की सहुलियत
  • राजस्थान और पश्चिम बंगाल व यूपी के बीच चलने वाले यात्रियों को लाभ
लखनऊ:

पूर्वोत्तर रेलवे ने नव वर्ष पर जयपुर से लखनऊ और उदयपुर से जलपाईगुड़ी तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में एक माह के लिए एक-एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाने का निर्णय लिया है.  

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सीपी चौहान ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने जयपुर-लखनऊ जंक्शन-जयपुर तथा उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच एक माह के लिए लगाने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें : 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी मुंबई में देश की पहली एसी लोकल ट्रेन, देखें- अंदर की तस्वीरें

चौहान ने बताया कि इस फैसले के तहत 19715-19716 जयपुर-लखनऊ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जयपुर से दो जनवरी से 30 जनवरी तक तथा लखनऊ से तीन जनवरी से 31 जनवरी तक लगाया जाएगा.

VIDEO : ट्रेन का खूबसूरत सफर


चौहान ने बताया कि इसी प्रकार 19601-19602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच उदयपुर से छह जनवरी से 27 जनवरी तक तथा न्यू जलपाईगुड़ी से आठ जनवरी से 29 जनवरी तक लगाया जाएगा.
(इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com