वादों के दौरान असंभव लगने वाले काम, पूरे हुए तो लोगों को आसान लगने लगे : सत्येंद्र जैन

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बेहद खास मंत्री बने सत्येंद्र जैन से एनडीटीवी इंडिया की बातचीत

वादों के दौरान असंभव लगने वाले काम, पूरे हुए तो लोगों को आसान लगने लगे : सत्येंद्र जैन

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले पांच साल में दिल्ली में हर घर में 24 घंटे पानी देंगे.

खास बातें

  • स्वास्थ्य, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग जैसे मंत्रालय सत्येंद्र जैन के पास
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैन को जल मंत्रालय भी दे दिया
  • जैन ने कहा- अगले पांच साल में हर घर में 24 घंटे पानी देंगे
नई दिल्ली:

सत्येंद्र जैन दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बेहद खास मंत्री बन गए हैं. सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग जैसे मंत्रालय तो पहले से ही थे, अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें जल मंत्रालय भी दे दिया है. यह मंत्रालय पहले खुद अरविंद केजरीवाल संभाल रहे थे. सत्येंद्र जैन ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि टीम वर्क है, हम सब मिलकर काम करेंगे. हमने पहले भी जो वादे किए थे, लोगों को लगता था कि वह असंभव हैं. और जब होने लगे तो लोगों को लगा कि यह बहुत आसान था.

जैन ने कहा कि जैसे कि हमने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा तो सब को यह असंभव लगता था. एक हजार मोहल्ला क्लीनिक का बोला, तो लोगों ने कहा कि इतने कैसे बन सकते हैं, दुनिया में तो आज तक हुआ नहीं. अब जब हमने बना दिए तो कहने लगे कि इसमें क्या बड़ी बात है?

सत्येंद्र जैन ने कहा कि तो आप देखिएगा कि अगले पांच साल मेंहर घर में 24 घंटे पानी देंगे और तब आपको सब बहुत आसान लगेगा. हमें सिर्फ काम करने का शौक है, और कोई शौक नहीं है. सारे मंत्रालय मेरे पास जो भी हैं, वह सारे असल में एक ही हैं, यानी इंफ्रास्ट्रक्चर.

Delhi Portfolio Allocation: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा! जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी मुझ पर भरोसा करते हैं, तभी मैं उनके साथ काम कर पा रहा हूं. और मैंने पहले भी बताया था कि जो भी काम देंगे, सभी लोग उसको मिलकर करेंगे.

CBI ने नियुक्ति मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पूर्व OSD के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

VIDEO : नई केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com