पर्यटन स्थल पर सेल्फी लेने के दौरान हजारों फुट गहरी खाई में गिरी महिला, मौके पर ही मौत

जिले के पहाड़ी इलाके के एक पर्यटन स्थल में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर सेल्फी लेते वक्त 30 वर्षीय विवाहिता का पैर फिसला और वह हजारों फुट गहरी खाई में जा गिरी.

पर्यटन स्थल पर सेल्फी लेने के दौरान हजारों फुट गहरी खाई में गिरी महिला, मौके पर ही मौत

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर :

जिले के पहाड़ी इलाके के एक पर्यटन स्थल में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर सेल्फी लेते वक्त 30 वर्षीय विवाहिता का पैर फिसला और वह हजारों फुट गहरी खाई में जा गिरी. दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के एक निरीक्षक ने बताया कि इंदौर के बिचौली मर्दाना इलाके में रहने वाली नीतू माहेश्वरी (30) शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर जाम गेट क्षेत्र में अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने गई थी.

पहाड़ पर कथित रूप से सेल्फी लेते वक्त उसका पैर फिसला और वह एक चीख के साथ हजारों फुट गहरी खाई में जा गिरी. उन्होंने बताया, "जंगलों से घिरी दुर्गम खाई में महिला का शव ढूंढकर बाहर निकालने में हमें साढ़े चार घंटे लग गए. इस अभियान में ग्रामीणों की मदद भी ली गई." पुलिस निरीक्षक ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com