सबरीमाला मंदिर पर याचिका दाखिल करने पर धमकियां, वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सबरीमाला मंदिर पर याचिका दाखिल करने पर धमकियां, वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने पर दिल्ली सरकार के वकील को लगातार धमकियां आ रही हैं। हालांकि वकील को पुलिस ने सुरक्षा दे दी है लेकिन अब वकील मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तैयारी कर रहे हैं।

सन 2006 में दाखिल की थी याचिका
दरअसल यंग लायर एसोसिएशन की तरफ से 2006 में सबरीमाला अयप्पा मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर प्रशासन पर सवाल उठाया था कि आखिर मंदिर में इस तरह प्रवेश पर पाबंदी कैसे लगाई जा सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यंग लायर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धमकी
इसके बाद से ही एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद अहमद खान और उनके साथी रवि प्रकाश गुप्ता को धमकियां आ रही हैं। नौशाद को तो केरल, तमिलनाडु के अलावा विदेशों से भी धमकियां आ रही हैं। यहां तक कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी प्रताड़ित किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने शिकायत मिलने पर उन्हें सुरक्षा दी है लेकिन शुक्रवार को वकील सुप्रीम कोर्ट में इसकी अर्जी लगाएंगे। नौशाद इस वक्त दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के वकील हैं।