म्यांमार के तीन नागरिक फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ हुए गिरफ्तार

प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने बेंगलुरु जाने के लिए मणिपुर के चूराचंद्रपुर में ये फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए थे.

म्यांमार के तीन नागरिक फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ हुए गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

मणिपुर में इंफाल हवाई अड्डे पर म्यांमार के तीन नागरिकों को फर्जी भारतीय पहचानपत्र रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से एक आधार कार्ड भी मिला है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार करीब 11 बजे दो महिलाएं डिमख्वालनुआम और डोनलुचिंग और एक पुरुष सियानमुनखाम बेंगलूर जाने के लिए हवाई अड्डे के गेट पर पहुंचे. जब अधिकारी ने उनसे पहचान पत्र मांगा तब उन्होंने उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया.अधिकारी को ड्राइविंग लाइसेंस संदिग्ध लगा और उन्होंने उन्हें पूछताछ के लिए रोक लिया.

यह भी पढ़ें: कठुआ-उन्नाव रेप के विरोध में देश भर में प्रदर्शन, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने बेंगलुरु जाने के लिए मणिपुर के चूराचंद्रपुर में ये फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए थे. उनके बैग से दिमख्वालनुआम के नाम से आधार कार्ड भी मिला. उन्होंने बताया कि तीनों को विमान में सवार नहीं होने दिया गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. (इनपुट भाषा से) 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com